रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के लोहरदगा जिलाध्यक्ष मोजम्मिल अहमद के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को बुके भेंट कर उनका सम्मान किया. प्रतिनिधि मंडल में झामुमो लोहरदगा जिला कमेटी के सचिव अनिल उरांव और युवा जिला अध्यक्ष अजय उरांव भी शामिल थे. मुलाकात के दौरान प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री के सामने लोहरदगा जिले की विभिन्न समस्याओं को रखा. उन्होंने जिले में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने, सुदूरवर्ती इलाकों में बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाएं उपलब्ध कराने और किसानों के लिए सिंचाई एवं अन्य संसाधनों की समुचित व्यवस्था की मांग की.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक दल का सस्पेंस खत्म, अनूप सिंह बने मुख्य सचेतक, प्रदीप यादव को मिला नेता का पद
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि इन समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा. उन्होंने कहा, “जो भी त्रुटियां संबंधित विभागों में होंगी, उन्हें दूर करने के लिए त्वरित कार्रवाई की जाएगी.” मुख्यमंत्री ने झामुमो नेताओं से कहा कि वे सरकार की योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग करें और किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान सुनिश्चित कराएं.
सीएम ने जोर देकर कहा कि लोहरदगा सहित पूरे झारखंड के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जनहित से जुड़े कार्यों को शत-प्रतिशत धरातल पर उतारने के लिए अधिकारियों के साथ मिलकर काम किया जाए.