रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर हो रही है. इस कार्यसमिति की बैठक में पार्टी की महाधिवेशन की तारीख सुनिश्चित करने और संगठन विस्तार के साथ साथ गठबंधन सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल पूरे होने पर चर्चा हो रही है. बैठक में पार्टी के विधायक एवं प्रदेश पदाधिकारी मौजूद हैं. झामुमो कार्यसमिति में कुल 65 सदस्य हैं.