रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय समिति की विस्तारित बैठक हो रही है। यह बैठक रांची के सोहराई भवन में हो रही है। झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की अध्यक्षता में बैठक शुरू हो गई है। बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, मंत्री जोबा मांझी, मंत्री मिथिलेश ठाकुर, मंत्री बेबी महतो, चंपई सोरेन, विधायक विकास मुंडा, संजीव सरदार, जीगा मुंडा सहित कई विधायक व मंत्री मौजूद हैं। इस बैठक में केंद्रीय समिति के सदस्यों के अलावे सभी जिला अध्यक्ष और जिला सचिवों भी शामिल हुए हैं।

कई अहम मुद्दों पर मंथन

बताया जाता है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यह बैठक काफी महत्वपूर्ण है। इस बैठक में पार्टी की सांगठनिक विस्तार के साथ-साथ वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर विचार-विमर्श होगा। इसके साथ ही पार्टी लोकसभा की उन सीटों को चिन्हित करने की दिशा में आगे बढ़ेगी जहां जेएमएम की दावेदारी मजबूत है। लोकसभा चुनाव को लेकर सीटों पर नए सिरे से जेएमएम दावेदारी चाहता है। इसके तहत 9 4 1 का फार्मूला छोड़ नए फार्मूले पर बात होगी। इसके साथ ही डुमरी उपचुनाव को लेकर भी मंथन किया जाएगा।

Share.
Exit mobile version