रांची: राजमहल से झामुमो लगातार बढ़त बनाए हुए है. झामुमो के प्रत्याशी विजय हांसदा भाजपा कैंडिडेट ताला मरांडी से 16990 वोट से आगे चल रहे हैं. विजय हांसदा को कुल 76979 वोट मिले है. ताला मरांडी को अबतक 59989 वोट प्राप्त हुए हैं. वहीं झामुमो से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़े बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम 62982 वोटों से पीछे चल रहे हैं.