रांची : झामुमो के केंद्रीय कैबिनेट में झारखंड की उपेक्षा के आरोपों पर भाजपा ने पलटवार किया. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि भाजपा का मूल मंत्र सबका साथ, सबका विश्वास ,सबका विकास है. भाजपा की केंद्रीय कैबिनेट में क्षेत्रीय और सामाजिक संतुलन का विशेष ध्यान दिया गया है. कहा कि आदिवासी मूलवासी के नाम पर नाटक करने वाले झामुमो को थोड़ा मंत्री मिथलेश ठाकुर और बन्ना गुप्ता के विषय में भी विस्तार से स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. वैसे झामुमो का केडी सिंह, मुक्तिनाथ उपाध्याय और आर के आनंद जैसे लोगों को राज्यसभा भेजने का पुराना रिकॉर्ड रहा है.
50 सीटों पर एनडीए आगे रहा, इंडी गठबंधन 29 सीटों पर सिमट गया
प्रतुल ने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव के विधानसभा क्षेत्रों में 50 सीटों पर इस बार एनडीए आगे रहा. राज्य के मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष अपने अपने क्षेत्र में उम्मीदवार को जीत नहीं दिला सके. यह गठबंधन सत्ता में रहने के बाद भी सिर्फ 29 सीटों पर सिमट गया. इनको 2024 के अंत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के परिणाम की झलक दिख गई है. इसलिए यह बदहवास होकर अनर्गल बयान बाजी कर रहे हैं. अच्छा होता झामुमो अपनी चिंता करता.