रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से बीजेपी नेताओं पर बुधवार देर शाम में देवघर एयरपोर्ट पर उत्पात मचाने का आरोप लगाया है। जेएमएम के आधिकारिक ट्विटर में कहा गया है कि -‘‘ सुना है कल भाजपा के 3 नेताओं ने बाबानगरी स्थित देवघर एयरपोर्ट में उत्पात मचाया था? एटीसी को धमका कर गैर कानूनी तरीके से सूर्यास्त के बाद अपने हवाई जहाज के लिए क्लीयरेंस मांगा था? भाजपा के इन उद्दंड व्यक्तियों ने यह क्या मजाक बना रखा है?
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी, क्या यह तीनों अहंकारी कानून से ऊपर हैं? क्या देवघर एयरपोर्ट उत्पत मचाने के लिए निशिकांत दूबे को सौंप दिया गया है। डीजीसीए से अपील है कि देवघर एयरपोर्ट में भाजपा नेताओं द्वारा मचाये गये उत्पात और गैर कानूनी तरीके से किये गये क्लीयरेंस की जांच कर कार्रवाई करें।
इससे पहले बीजेपी सांसद निशिकांत द्वारा आरोप लगाया था कि मंगलवार को रांची एयरपोर्ट पर सीएम हेमंत सोरेन ने देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया। झारखंड मुक्ति मोर्चा और कां्रेस के विधायक दारु, पैसा और आग्नेयास्त्र लेकर बिना सीआईसीएफ सुरक्षा जांच के सीधे एयरपोर्ट के अंदर गये और हवाई जहाज से रायपुर गये। निशिकांत दूबे ने भी इस मामले में केंद्रीय मंत्री ज्योतिराजे सिंधिया से मामले संज्ञान लेकर कार्रवाई की मांग की गयी थी।