Ranchi : विधायक जयराम महतो के करीबी और पार्टी के एक नेता पर उनकी ही पार्टी की एक महिला नेता ने गंभीर आरोप लगाए हैं. JLKM महिला मोर्चा की केंद्रीय महासचिव रजनी कुमारी ने अश्लील वीडियो वायरल करने को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. JLKM की महिला नेता ने आरोप लगाया है कि वे स्थानीय लोगों को नौकरी देने की मांग को लेकर डेको आउटसोर्सिंग कंपनी के गेट के सामने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठी थीं. इसी दौरान JLKM के प्रधान महासचिव फरजान खान के नाम से एक पत्र जारी हुआ, जिस पर उनका हस्ताक्षर नहीं था.
रजनी कुमारी ने आगे कहा कि उन्हें लगा कि यह फर्जी पत्र है, इसलिए उन्होंने पत्र में दिए गए हड़ताल खत्म करने के निर्देशों को नजरअंदाज कर दिया और हड़ताल जारी रखी. फिर 17 जनवरी को जयराम महतो ने किसी और के नंबर से फोन कर हड़ताल खत्म करने को कहा. उन्होंने कहा कि फरजान खान और सुनील मंडल जो पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता हैं, उनके पास आपका अश्लील वीडियो है, आप हड़ताल खत्म कर दें, नहीं तो वीडियो वायरल कर देंगे. JLKM की महिला नेता ने आगे बताया कि इसके बाद वह फरजान खान के घर गई लेकिन वह वहां नहीं मिला, तब जयराम महतो ने उसे अपने घर बुलाया.
17 जनवरी की रात जब वह तोपचांची स्थित उसके घर गई तो जयराम महतो ने कहा कि दीदी हम आपके साथ हैं और वायरल वीडियो और फोटो को डिलीट करवाने में हरसंभव मदद करेंगे. इसके बाद जैसे ही वह बाहर निकली तो फरजान खान और सुनील मंडल उसके पास आए और उसे आपत्तिजनक फोटो दिखाते हुए कहा कि उसे उनके साथ आकर सोना होगा, नहीं तो वे फोटो वीडियो को वायरल कर देंगे. इसके बाद JLKM की महिला नेता ने धनबाद के लोयाबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने कहा कि अभी तक कोई JLKM दर्ज नहीं हुई है, अब JLKM दर्ज कराई जाएगी.
इस संबंध में महिला नेता ने एक वीडियो भी जारी किया है. हालांकि थाने में दी गई शिकायत और वीडियो के जरिए जारी बयान में अंतर था. थाने में दिए गए शिकायत पत्र में उन्होंने फरजान खान और सुनील मंडल पर वीडियो वायरल नहीं करने के एवज में उनके साथ सोने का आरोप लगाया है, लेकिन वीडियो के जरिए जारी बयान में इन बातों का जिक्र नहीं है. आरोप लगाने के बाद रजनी कुमारी ने पार्टी से इस्तीफा भी दे दिया है.
(NOTE : यह लेटर मीडिया में viral हो रहा है, जिसकी आदिकारी रूप से पुष्टि अब तक नहीं हुई है)
Also Read: पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह पर जानलेवा हमला, जानें क्या हुआ आगे…
Also Read: हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन का चुनाव आज, शाम 4 बजे तक होगा मतदान
Also Read:IND vs ENG : भारत ने पहले टी20 मैच में 7 विकेट से हासिल की जीत, अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी
Also Read:अफवाह ने ली 13 लोगों की जान, PM मोदी ने जताया दुख
Also Read:इस दिन रांची की बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, जानें क्या होगा नया रूट
Also Read: झारखंड के इन इलाकों में आज कोहरे को लेकर अलर्ट जारी
Also Read: हिंदपीढ़ी में छिनतई के बाद फायरिंग, जानें आगे क्या हुआ…
Also Read: 500 से अधिक शहीद अधिकारी और जवानों का बदला लिया : DGP