खूंटी : खूंटी जिले में एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने जेएलकेएम नेता लक्ष्मण पाहन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.पुलिस के अनुसार, नेता पर नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने और विरोध करने पर धमकाने का आरोप है.
पीड़िता ने बताया कि नेता लक्ष्मण पाहन उसे तीन सालों से परेशान कर रहा था और जब वह 11 साल की थी, तभी से उसके साथ छेड़छाड़ करता आ रहा था. पीड़िता ने यह जानकारी अपने परिजनों को दी, जिसके बाद परिजनों ने थाना में शिकायत दर्ज कराई.
जरियागढ़ पुलिस ने शिकायत पर तत्काल एफआईआर दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया और पूछताछ की जा रही हैं, जिसमें आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया हैं. थाना प्रभारी राजू कुमार ने बताया कि पूछताछ प्रक्रिया पूरी होने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया.
Also Read : रूस के कजान शहर में 9/11 जैसा हमला, तीन गगनचुंबी इमारतों से टकराया किलर ड्रोन; देखें वीडियो