Joharlive Team

रांची। लॉक डाउन में भी उग्रवादियों का मूवमेंट थमा नहीं है। लातेहार के बारेसाढ़ थाना अंतर्गत पहाड़कोचा जंगल में जेजेएमपी-पुलिस के बीच घंटों मुठभेड़ हुई हैं। रविवार की सुबह 7 बजे जंगल में जिला पुलिस व सीआरपीएफ 218 बटालियन ने संयुक्त कार्रवाई की। घंटों दोनों तरफ से गोलियां चली है। पुलिस टीम को भारी पड़ता देख उग्रवादी जंगल का फायदा उठाकर भाग गया है। पुलिस को खास उपलब्धि तो नही मिली। मगर, भारी मात्रा में दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की है। फिललाल जंगल में सर्च अभियान जारी है।

  • पप्पू लोहरा दस्ते की सूचना पर शुरू हुई थी कार्रवाई

पुलिस को बारेसाढ़ थाना अंतर्गत पहाड़कोचा जंगल में पप्पू लोहरा अपने 15 से 20 सदस्यों के साथ बैठक करने की सूचना मिली। सूचना का सत्यापन के बाद सीआरपीएफ 218वीं बटालियन और जिला पुलिस संयुक्त रूप से योजना तैयार कर जंगल में सर्च ऑपरेशन शुरू की। इस दौरान पूर्व से घात लगाये जेजेएमपी उग्रवादियों ने हमला कर दिया। पुलिस के मुस्तैद जवानों ने मोर्चा संभालने के साथ जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। उग्रवादी अपने आप को घिरता देख पीछे हट गये। पुलिस ने इलाके को घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया। जिसमें चावल, दाल, तेल, मसाला के अलावे पिट्ठू, कंबल टॉर्च, पावर बैंक समेत भारी मात्रा में दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया।

Share.
Exit mobile version