Latehar : लातेहार पुलिस कप्तान कुमार गौरव के कानों में हौले के किसी ने फूंक मारी और बताया कि JJMP के कुछ खूंखार उग्रवादी कटिया जंगल के इलाके में घूम रहे हैं। कटिया जंगल छिपादोहर थाना क्षेत्र में पड़ता है। किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। धर सकते हैं तो धर लीजिये। मिली इंफॉर्मनेशन को पुलिस कप्तान कुमार गौरव ने पलामू रेंज के DIG अभियान पंकज कुमार से शेयर किया। इसके बाद बरवाडीह SDPO की देखरेख में RFT पलामू CRPF की QAT को लेकर टीम बनायी गयी। गठित टीम ने बताये गये लोकेशन पर रेड मारी। पुलिस की टीम पर नजर पड़ते ही उग्रवादी अपने हथियार उठाकर भागने लगे। फोर्स ने भाग रहे उग्रवादियों का पीछा किया और खदेड़ कर एक को धर दबोचा। बाकी उग्रवादी घनघोर जंगल का फायदा उठाकर भाग निकलने में कामयाब रहे।
धराये उग्रवादी ने पुलिस को अपना नाम मुरारी भुईयां उर्फ छोटू जी उर्फ पप्पू बताया। करीब 35 साल के पप्पू ने बताया कि वह JJMP का एरिया कमांडर है। वहीं, जो उग्रवादी भाग निकले उनमें सब जोनल कमांडर अखिलेश यादव, एरिया कमांडर बैजनाथ सिंह, एरिया कमांडर विजय यादव, एरिया कमांडर ध्रुव राम उर्फ ध्रुव जी और कैडर सदस्य बुतरु भुईयां उर्फ छोटू है। भागने के दरम्यान उसने अपना हथियार बुतरु भुईयां को दे दिया था।
पप्पू ने पुलिस के सामने कई अहम राज उगले। उसने पुलिस को बताया कि JJMP के सुप्रीमो पप्पू लोहरा के हुक्म पर अपने दस्ता के साथ ठेकेदारों और कारोबारियों को डरा-हड़काकर लेवी वसूलते थे। वहीं, लेवी नहीं मिलने पर फायरिंग, आगजनी और हत्या तक कर देते थे। पप्पू ने खुलासा किया कि लातेहार के बोकाखांड़ और हेरहंज में पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में भी वह शामिल था।
Also Read : ईद और रामनवमी को लेकर हुई शांति समिति की बैठक, DC-SP क्या बोले… जानिये
Also Read : उपद्रवियों से निपटने के लिए रांची पुलिस तैयार