लातेहार : झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण नीति ‘नई दिशा’ से प्रभावित होकर प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के जोनल कमांडर मनोहर परहिया उर्फ विमलेश परहिया और एरिया कमांडर दीपक कुमार भुइँया उर्फ कुंदन जी ने सरेंडर किया है. आईजी राजकुमार लकड़ा के समक्ष दोनों नक्सलियों ने सरेंडर किया है. दोनों के सरेंडर करने से जेजेएमपी की कमर पूरी तरह से टूट गयी है.

वर्ष 2004 में गांव के कुछ लड़कों के साथ संगठन में आया था मनोहर परहिया

जेजेएमपी उग्रवादी के जोनल कमांडर मनोहर परहिया उर्फ विमलेश परहिया ने वर्ष 2004 में गांव के कुछ लड़कों के साथ सबसे पहले भाकपा माओवादी संगठन में घुसा था. वर्ष 2010 में भाकपा माओवादी संगठन को छोड़ दिया तथा वर्ष 2011 में जेजेएमपी संगठन में शामिल हुआ. वर्ष 2012 में जेजेएमपी में सबजोनल कमांडर बनाया गया. उपेंद्र सिंह खेरवार जोनल कमांडर 2018 में सरेंडर करने के बाद जोनल कमांडर बनाया गया.

Share.
Exit mobile version