रांची : जिले के बुढ़मू थाना क्षेत्र में 7 अगस्त को अवैध बालू के कारोबार में शामिल वाहनों को जलाने की घटना में नक्सली संगठन जेजेएमपी ने अपनी संलिप्तता से इनकार किया है. जेजेएमपी प्रवक्ता कर्मवीर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि इस घटना में जेजेएमपी का कोई हाथ नहीं है और यह संगठन को बदनाम करने की साजिश है.

दरअसल, घटना के बाद कुछ लोगों ने कहा कि इसमें जेजेएमपी संगठन के आलोक जी का हाथ है. लेकिन जेजेएमपी के प्रवक्ता कर्मवीर ने प्रेस विज्ञप्ति में साफ इनकार करते हुए कहा है कि जेजेएमपी में आलोक नाम का कोई कमांडर है ही नहीं.

रांची जिले में जेजेएमपी संगठन का कोई फैलाव नहीं है. उन्होंने कहा कि बालू माफियाओं ने अपने गलत कामों को छिपाने के लिए संगठन को बदनाम करने की कोशिश की है. पुलिस प्रशासन को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.

Share.
Exit mobile version