जमशेदपुर : तीन दिनों तक चलने वाले जिउतिया पर्व को लेकर बाजार सज गया है, जहां महिलाएं बाजार में जिउतिया के धागे में मोतियां पिरोने के लिए दुकानदारों के पास लंबी कतार में खड़ी हैं. वहीं, बाजारों में मड़वा का आटा, केराव के अलावा पूजा के अन्य सामान उपलब्ध हैं, जहां महिलाएं खरीदारी कर रही हैं.

क्या है मान्यताएं

मान्यता है कि महिलाएं संतान के लिए इस व्रत को करती हैं. पहले दिन नहाए-खाए होता है. दूसरे दिन महिलाएं निर्जला उपवास करती हैं और तीसरे दिन जाकर सुबह में प्रसाद ग्रहण करते हुए पारण करती हैं.

Share.
Exit mobile version