पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा नेता जीतन राम मांझी गया सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. यह घोषणा गुरुवार को हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने की. गौरतलब है कि राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने गया लोकसभा सीट से कुमार सर्वजीत को मैदान में उतारा है. सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में सीट-बंटवारे के समझौते पर पहुंच गया है, जिसमें भाजपा 17 सीटों और जद-यू 16 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.  सीट बंटवारे के समझौते की घोषणा सोमवार को भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने की थी. उन्होंने कहा कि एलजेपी (रामविलास) पांच सीटों पर और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा एक-एक सीट पर चुनाव लड़ेंगे.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी का बड़ा दावा, कांग्रेस के सभी बैंक खाते किए गए हैं फ्रीज

ये भी पढ़ें: जेपी नड्डा का कांग्रेस पर पलटवार, कहा- ऐतिहासिक हार के डर से बयानबाजी कर रही पार्टी

ये भी पढ़ें: बेगूसराय में दिनदहाड़े बैंक लूट की घटना, 20 लाख ले उड़े अपराधी

ये भी पढ़ें: ECI ने आईटी मंत्रालय को दिया निर्देश, व्हाट्सएप पर भेजे जा रहे विकसित भारत संदेश को तत्काल रोका जाए

ये भी पढ़ें: भाजपा का दामन थामने के बाद सीता सोरेन को मिली ‘Z’ श्रेणी की सुरक्षा

Share.
Exit mobile version