मधेपुरा : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी रविवार को मधेपुरा पहुंचे, जहां उन्होंने एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उसके बाद उन्होंने मधेपुरा सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता आयोजित किया।

प्रेस वार्ता के दौरान जीतन राम मांझी ने मणिपुर मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दो महिलाओं के साथ जो घटना मणिपुर में हुआ है वह काफी शर्मनाक है। आरोपियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। ये लोग माफी के लायक नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि मणिपुर ही नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल और बेगूसराय से भी जो भी घटनाएं सामने आयी है वह भी शर्मनाक है। बेटियों की इज्जत को बाजार में खुलेआम नहीं बेचनी चाहिए। सरकार से हमारी मांग है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले।

पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि कुछ लोग मणिपुर मामले को लेकर राजनीति कर रहे हैं। लेकिन ऐसे मामले में राजनीति नहीं करनी चाहिए। केंद्र की सरकार मणिपुर मामले में काफी गंभीर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मामले को गंभीरता से देख रहे हैं।

Share.
Exit mobile version