बोकारो: गोमिया प्रखंड के साडम पश्चिमी पंचायत में जिला परिषद मद के अनाबद्ध योजना के तहत बनने वाले कई योजनाओं का शिलान्यास जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी एवं जिप सदस्य आकाश लाल सिंह ने किया. इस दौरान साडम स्थित सामुदायिक भवन के समीप सोलरयुक्त डीप बोरिंग निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. इस अवसर पर जिप अध्यक्ष सुनीता देवी ने कहा कि पूरे क्षेत्र में जिला परिषद मद से कई विकास के कार्य कराए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की कई समस्याओं को जिला परिषद की बैठक में उठाया गया है और उसका समाधान भी कराया गया है.

वहीं जिप सदस्य आकाश लाल सिंह ने कहा कि साड़म स्थित सामुदायिक भवन परिसर में पेयजल की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध नहीं है, जिसके कारण लोगो को अपने सामाजिक कार्यों के आयोजन में काफी परेशानी होती है. इस परिसर में लोगो के शादी विवाह कार्यक्रम के अलावा कई तरह के सामाजिक कार्य होते रहते हैं. लोगों की परेशानियों को देखते हुए आज यहां सोलरयुक्त डीप बोरिंग कार्य का शिलान्यास किया गया है. कहा कि इसी प्रकार क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, बिजली आदि के कार्य भी कराए जा रहे हैं. विकास कार्यों में संचालन में सभी का सहयोग चाहिए.

ये भी पढ़ें:नहीं थम रही लालू यादव के करीबियों की मुश्किलें, बिजनेसमैन अमित कात्याल के ठिकानों पर ईडी की रेड

 

 

Share.
Exit mobile version