रांचीः झारखंड आइएएस ऑफिसर्स वाइव्स एशोसिएशन (JIASOWA ) के दिवाली मेला 2 नवंबर से मोरहाबादी मैदान में शुरू हो रहा है. जो 6 नवंबर तक चलेगा. मंगलवार को दिवाली मेला-2023 का पोस्टर रिलीज कर दिया गया. पोस्टर रिलीज कार्यक्रम में संस्था की प्रेसीडेंट, सेक्रेटी, ज्वायंट सेक्रेटी, ट्रेजरर एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे.

दिवाली मेला में लगेंगे 200 से ज्यादा स्टॉल

JIASOWA द्वारा दिवाली मेला आयोजित करने का मुख्य उद्देय महिला उद्यमिता और ग्रामीण कारीगरों को बढ़ावा देना है. इस बार मेले में गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखण्ड के विभिन्न जिलों के कोहवर और सोहराई से संबंधित स्टॉल भी आकर्षण का केन्द्र रहेंगे. इस वर्ष मेले में लगभग 200 से ज्यादा स्टॉल की व्यवस्था की गई है. जिसमें झारखंड राज्य एवं देश के कोने-कोने में प्रचलित लोक कलाओं से संबंधित उत्पाद, देश के विभिन्न क्षेत्रों में प्रचलित परिधान जैसे रेशम, सिल्क के विभिन्न प्रकार के संग्रह उपलब्ध होंगे.

ऐसे करें दीवाली मेला में अपने स्टॉल की बुकिंग

दीवाली मेला 2023 स्टॉल बुकिंग के लिए इच्छुक व्यक्ति मोबाइल नंबर 9430756889, 9661178888 और 9525106333 पर संपर्क कर सकते हैं.

मेले में मोबाइल एटीएम की भी होगी व्यवस्था

मेले में आनेवाले लोगों के लिए मेला परिसर में मोबाइल एटीएम की व्यवस्था भी होगी. साथ ही मेले में हेल्थ चेकअप कैंप, आधार पंजीकरण केन्द्र एवं झारखंड सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से संबंधित स्टॉल भी आकर्षण का केन्द्र होंगे.

क्या है JIASOWA

वर्ष 2001 में स्थापित झारखण्ड आइएएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (JIASOWA) एक पंजीकृत सोसाइटी है, जो अपने स्थापना वर्ष से ही झारखंड में विभिन्न सामाजिक कल्याणकारी कार्यों में अपनी संलिप्तता एवं सहभागिता प्रदर्शित करता रहा है. संस्था द्वारा आयोजित मेले से होने वाली आय विभिन्न सामाजिक कल्याणकारी कार्यों जैसे हेल्थ चेकअप कैम्प, समाज में पिछड़े वर्ग के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति, नेत्रहीन विद्यालय, मूक एवं बधिर विद्यालय, प्रोबेशन होम, वृद्धाश्रम आदि में एवं अन्य जरूरतमन्द लोगों के बीच उनके जरूरत की सामग्रियों का समय-समय पर वितरण, उनकी चिकित्सा के लिए अनुदान पर खर्च किया जाता है. इसके अन्तर्गत पौधरोपण भी शामिल है, जिससे धरती की कटती हुई वन्य व्यवस्था जीवित रह सके.

JIASOWA द्वारा किये गये कार्य

– JIASOWA द्वारा पिछले कुछ वर्षों में कई छात्रों की पढ़ाई की व्यवस्था की गई. जो आज अपनी पढ़ाई पूरी कर विभिन्न उच्च संस्थानों में कार्यरत हैं. इसके अतिरिक्त जेसोवा ने गरीब बच्चों को भी गोद लिया है, जिनकी पढ़ाई, कपड़े एवं अन्य खर्च का वहन संस्था द्वारा किया जाता है. संस्था ने पिछले वर्षों में 4 आंगनबाड़ी केन्द्रों को गोद लेकर उन्हें मॉडर्न नर्सरी स्कूल में परिवर्तित कर उनके शिक्षण को आधुनिक शिक्षण पद्धति से जोड़ा है.

-महिलाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए अलग-अलग जिलों में स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन संस्था ने किया है. रांची में कैंसर सम्बन्धी जागरूकता के लिए रांची रन अगेन्स्ट कैंसर का भी आयोजन संस्था द्वारा किया गया.

-संस्था ने नगड़ी के स्वयं सहायता समूह को चॉकलेट एवं केक बनाने की ट्रेनिंग दी. जिससे प्रशिक्षित महिला स्वयं सहायता समूह न्यूक्लियस मॉल में अपना आउटलेट खोल चुकी हैं.

-वर्ष 2020 में कोविड काल के दौरान 10,00,000 (दस लाख) रूपये का योगदान झारखंड चीफ मिनिस्टर फंड में संस्था द्वारा दिया गया.

-18 अक्टूबर 2022 को कुवैत से स्वर्ण पदक जीत कर लौटी आशा किरण बारला को मोराबादी मैदान में लगे मेले में जेसोवा अध्यक्ष द्वारा 25000 राशि एवं मोमेन्टो प्रदान कर सम्मानित किया गया.

-21 नवंबर 2022 को जेसोवा मेम्बर्स ने डुमरदग्गा आवजरवेशन होम जाकर वहां के बच्चों को कैरम बोर्ड्स, लूडो, पेस, फुटबॉल एवं अन्य खेल की सामग्रियों के साथ-साथ कलर्स, ड्राइंग कॉपी तथा अन्य क्राफ्ट एवं म्यूजिकल सामग्री उपलब्ध करायी.

-23 नवंबर 2022 को जेसोवा मेम्बर्स ने घुमकुरिया नाइट स्कूल, जो चुन्द विलेज मांडर में स्थित है, वहां के बच्चों को फ्रुट्स, डेस्क, बेन्च, बोर्ड, स्कूल बैग, स्टेशनरी आईटम्स, टायलेट से सम्बन्धित सामग्री, सीलिंग फैन, वॉटर फिल्टर एवं इन्वर्टर आदि का वितरण किया.

-7 फरवरी 2022 को मोराबादी स्थित डॉ.श्यामाप्रसाद यूनिवर्सिटी में फाइन एवं आर्ट्स डिपार्टमेन्ट के जरूरतमन्द छात्रों को 40 स्टैंड विद बोर्ड प्रदान किए.

-संस्था द्वारा 16 मार्च 2022 को आंगनबाड़ी सेन्टर असना टोला पंचायत, छतरमंडु रामगढ़ में रामगढ़ आंगनबाडी सेन्टर को ड्रेस, डेस्क, बेंच, बुक्स, बैग्स, अलमीरा ब्लू टूथ स्पीकर आदि से सुसज्जित कर मॉडल स्कूल में परिवर्तित किया गया, जहां छात्र आधुनिक टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर रहे हैं.

-29 दिसंबर 2022 को जेसोवा के मेंबर्स ने पिस्का नगड़ी स्थित ओल्ड एज होम में विजिट कर वृद्धों को शॉल, स्वेटर, स्कॉर्फ एवं कैप्स वितरित किए. हर साल वीर नारी सम्मान का आयोजन संस्था द्वारा किया जाता है.

-इसके अलावा संस्था द्वारा अलग-अलग स्कूलों में जाकर छात्राओं के बीच सेनिटरी नैपकिन्स एवं अन्य सामग्री वितरित की गयी तथा वेन्डिंग मशीन भी उपलब्ध कराया गया.

 

 

Share.
Exit mobile version