Joharlive Team

रांची। झारखंड विकास मोर्चा सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के निर्देश पर केंद्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह ने मंगलवार को पार्टी विधायक प्रदीप यादव को नोटिस भेजा है। जिसमें उनसे लगातार मीडिया में दिए जा रहे बयानों को लेकर  48 घंटे में स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्पष्टीकरण देने का निर्देश देते हुए कहा है कि अगर ऐसा नहीं किया गया, तो पार्टी अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र होगी।
पार्टी के केंद्रीय महासचिव अभय सिंह ने मंगलवार को इस आशय का पत्र जारी करते हुए कहा है कि झाविमो ने सीएए पर कोई फैसला नहीं लिया है लेकिन इसके बावजूद यादव ने गोड्डा में कांग्रेस द्वारा सीएए के विरोध में आयोजित सभा में भाग लिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी के निर्देश के बिना 10 जनवरी को यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मिलने का काम किया है।
सिंह ने 30 जनवरी को गोड्डा में प्रेसवार्ता कर कांग्रेस में शामिल होने का संकेत दिया है और यह खबर कई समाचार पत्रों में प्रकाशित हुआ है। उन्होंने कहा कि यादव की यह सब गतिविधियां दर्शाता है कि वह पार्टी के विरूद्ध कार्य कर रहे हैं और कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं।

Share.
Exit mobile version