नई दिल्ली: स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के साथ झासा की बैठक के बाद बायोमीट्रिक अटेंडेंस बहिष्कार वापस ले लिया गया है. बैठक के कार्यवाही तैयार होने के बाद संयुक्त सचिव ललित शुक्ला ने प्रधान सचिव की तरफ से संगठन से कहा कि आपकी सारी मांगे मान ली गई है. बैठक की प्रोसिडिंग लगभग तैयार है और इसे जल्द जारी किया जाएगा. झासा के सचिव डॉक्टर ठाकुर मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा कि बायोमीट्रिक अटेंडेंस सहित सभी मांगों पर प्रधान सचिव का सकारात्मक रुख है. इसलिए लिखित में बैठक की कार्यवाही का इंतजार नहीं करते हुए जनहित में बायोमीट्रिक अटेंडेंस बहिष्कार को वापस लिया है.
इन पर सहमति
बायोमीट्रिक अटेंडेंस सहित 15 सूत्री मांगों पर बनी सहमति।
बायोमीट्रिक अटेंडेंस सिस्टम के बारे में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए
बायोमीट्रिक अटेंडेंस को वेतन से नहीं जोड़ा जाएगा.
किसी भी चिकित्सक के उपस्थिति का नियंत्री पदाधिकारी उसका डी डी ओ होगा।
ड्यूटी आवर और ड्यूटी प्लेस फिक्स नहीं है, इसलिए अपने ड्यूटी आवर में कभी भी एक बार बायोमीट्रिक से अपना उपस्थित दर्ज करना होगा