रांची : झारखंड में सरकारी डॉक्टरों के सबसे बड़े संगठन झारखंड राज्य स्वास्थ्य सेवा संघ (झासा) के चुनाव की घोषणा हो गई है. 19 जनवरी 2025 को मतदान होना है. इससे पहले 16 दिसंबर से नामांकन के लिए आवेदन जमा लिये जा रहे हैं, यह कार्य 30 दिसंबर तक चलेगा. चुनाव की घोषणा सदर अस्पताल रांची में झासा के चीफ इलेक्शन कमिश्नर डॉ लाल मांझी की अध्यक्षता में हुई बैठक में की गई. डॉ लाल मांझी ने बताया कि झासा के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, संयोजक, संयुक्त सचिव समेत अन्य पदों के लिए चुनाव होंगे.
1500 वोटर्स करेंगे मतदान
इस संबंध में संघ से जुड़े डॉ. अखिलेश झा ने कहा कि इस बार करीब 1500 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. साथ ही यह भी बताया कि झासा के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, संयोजक के एक-एक पद के लिए मतदान होगा, जबकि उपाध्यक्ष के लिए पांचों प्रमंडल से एक-एक, मुख्यालय से एक, महिला विंग से एक तथा डेंटल से एक सहित कुल आठ पदों के लिए 19 जनवरी को वोट डाले जाएंगे. उन्होंने कहा कि सभी जिलों में हुए मतदान का ऑनलाइन डाटा लेकर उसी दिन शाम तक आईएमए भवन में चुनाव परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे.
Also Read: JSSC CGL Protest : जेएसएससी ऑफिस के बाहर लाठीचार्ज, देवेंद्र महतो को पुलिस ने हिरासत में लिया