रांची: इंग्लैंड लायंस के खिलाफ होनेवाले दो टेस्ट मैचों के लिए इंडिया ‘ए’ टीम में झारखंड का एक उभरता सितारा नजर आएगा. विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार कुशाग्र को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ होनेवाले दो टेस्ट मैचों के लिए इंडिया ‘ए’ टीम में शामिल किया गया है. 19 वर्षीय इस होनहार विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से रणजी मैच में काफी रन बटोरे हैं. अब कुशाग्र इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अपना जलवा दिखाने को तैयार हैं. बता दें कि हाल ही में हुए आईपीएल ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने कुमार कुशाग्र को 7.20 लाख रुपए में खरीदा था.
इंग्लैंड लायंस के खिलाफ एक टेस्ट मैच पहले ही खेल जा चुका है. बाकी बचे दो टेस्ट के लिए बीसीसीआई ने शुक्रवार को भारत ‘ए’ टीम का ऐलान किया जिसमें कुमार कुशाग्र को जगह मिली है. इस टीम की कप्तानी अभिमन्यु ईश्वरण कर रहें हैं. कुशाग्र के भारतीय टीम में शामिल होने से उनके घर परिवार समेत पूरे राज्य में खुशी का माहौल है.
ये भी पढ़ें: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन खुली रहेगी दिल्ली एम्स की ओपीडी सेवा