रांची : सांसद संजय सेठ ने आज रांची के ठाकुरगांव, बुढमू, बूटी मोड़, मांगु वाध, 10 माइल चौक हटिया, तुंबागुटू करमटोली, अमेठिया नगर नामकुम, टाटीसिल्वे में जनसंपर्क अभियान चलाया. वहीं 70 संगठनों के साथ बैठक आयोजित की गई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन की सरकार हर साल 5 लाख नौकरी देने का वादा कर सत्ता में आई थी. स्टार्टअप के माध्यम से जब पीएम मोदी ने रोजगार के अवसर पैदा किए तो ये कांग्रेसी स्टार्टअप का मजाक उड़ाते थे. आज ये कांग्रेसी स्टार्टअप के माध्यम से रोजगार देने की बात कर रहे है. इससे यह साबित होता है कि पीएम मोदी के कार्य को कांग्रेस भी गारंटी के रूप में मानती है. कांग्रेस जल, जंगल, जमीन की बात करती है. यहां के आदिवासी भाई बहनों के जल, जंगल, जमीन को लूटकर अपना खजाना भरने का काम किया है. आज झारखंड के लोग बेहाल परेशान है.

बेरोजगारी से जनता है परेशान

बिजली, पानी, आवास, बेरोजगारी से लोग परेशान हैं. बालू को सोना बना दिया. ओबीसी को झारखंड के सरकार ने ठगने का काम किया. सरकार में आने से पूर्व इन लोगों ने कहा था कि सरकार में आते ही ओबीसी को 27% आरक्षण देंगे. कांग्रेस और  झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार ने यहां के ओबीसी को ठगने का काम किया है. आजादी के 70 साल तक देश के किसी भी प्रधानमंत्री ने बिरसा मुंडा को वह सम्मान नहीं दिया जो नरेंद्र मोदी ने दिया. नरेंद्र मोदी उनके घर गए और उलिहातू जाकर श्रद्धांजलि दी. भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिन पर जनजातीय गौरव दिवस मनाने का निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया. साथ ही 2024 में पूरे साल जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा. जनजातीय बच्चों के लिए एकलव्य विद्यालय का निर्माण जहां जनजातीय बच्चों को उच्च शिक्षा मिल सके. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इच्छा शक्ति का प्रतिफल है. आज हर जनजातीय क्षेत्र में एकलव्य विद्यालय खोले जा रहे हैं. झारखंड में पलायन सबसे बड़ी समस्या है. रोजगार नहीं रहने के कारण झारखंड के लाखों लोग दूसरे प्रदेशों में जाकर रोजगार करते हैं.

ये रहे मौजूद

विधायक समरी लाल, महामंत्री नरेंद्र कुमार, स्वामी देवेंद्र प्रकाश, अशोक साहू, राजेश कुशवाहा, नीरज सहदेव, रितेश तिवारी, रमेश प्रसाद गुप्ता, रामकुमार दुबे, वीरेंद्र कुमार दीपक, संजय पटेल, संजय महतो, तरन्नुम जहां, शांति देवी व अन्य थे.

 

Share.
Exit mobile version