रांची : रांची से रायपुर गए यूपीए विधायकों ने आज रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. विधायकों में सुदीव्य कुमार, दीपिका पांडे सिंह, कांग्रेश प्रदेश के अध्यक्ष राजेश ठाकुर और तमाम लोगों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. मीडिया से बात करने के दौरान उन्होंने जमकर बीजेपी और सरकारी एजेंसियों पर निशाना साधा.
राज्य में आज तीन घटनाक्रम एक के बाद एक चली. सबसे पहले तो यूपीए के प्रतिनिधि ने राज्यपाल से मुलाकात की राज्यपाल से मुलाकात करने वालों में यूपी कोटे के सांसद ज्यादा थे उसके बाद पूरी कैबिनेट प्रोजेक्ट भवन में मौजूद थे एक फोन में कैबिनेट की बैठक होने के बाद जब यूपीए सरकार की तरफ से हरी झंडी दिखाई गई तो छत्तीसगढ़ रिसोर्ट में ठहरे विधायकों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबका भला सरकारी एजेंसी और बीजेपी पर फूटा तमाम राज्यों का उदाहरण देकर कहा गया कि झारखंड में लोकतंत्र की हत्या हो रही है वही राज्यपाल से मिलने के दौरान राज्यपाल ने आश्वासन दिया कि निर्वाचन आयोग से खनन मामले में हेमंत सोरेन के खिलाफ निर्देश आया है जल्द ही इस पर फैसला लिया जाएगा