रांची: झारखंड समेत दूसरे राज्यों के किसी भी खोपचे में बैठे साइबर अपराधी की अब खैर नहीं हैं. झारखंड का प्रतिबिंब एप के माध्यम से अब साइबर अपराधियों को पलभर में पकड़ा जायेगा. इस एप का शनिवार को सफल ट्रायल हुआ हैं. इस एप को बनाने में सीआईडी डीजी अनुराग गुप्ता का महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं. 8 नवंबर को होटल बीएनआर चाणक्या में झारखंड के डीजीपी अजय कुमार सिंह इसका शुभारंभ करेंगे. इस मौके पर दिल्ली स्थित इंडियन साइबर क्राइम को-ऑडिनेशन सेंटर के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा बिहार, बंगाल, यूपी, छत्तीसगढ़, ओड़िसा के अधिकारी भी भाग लेंगे.इधर, पूरे मामले में सीआईडी के डीजी अनुराग गुप्ता ने कहा कि साइबर अपराधी पर अब पैनी नजर रखी जायेगी. एप लॉचिंग को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी हैं. शनिवार को जिला के एसएसपी और एसपी ने भी ट्रायल किया हैं.

कैसे करेगा प्रतिबिंब एप काम

प्रतिबिंब एप को लेकर सीआईडी के डीजी अनुराग गुप्ता ने बताया कि देशभर में साइबर अपराध को लेकर भारत सरकार द्वारा 1903 टोल नंबर जारी किया गया हैं. देश के किसी भी राज्य में साइबर अपराध की घटना घटीत होने पर इंडियन साइबर क्राइम को-ऑडिनेशन सेंटर को जानकारी मिलेगी. इसके बाद आईसी 4 उस नंबर को शेयर कर साइबर अपराधी के बारे में जानकारी देगी. फिर उस नंबर को सीआईडी प्रतिबिंब एप पर शेयर करते ही साइबर अपराधी के लोकेशन प्राप्त करेगी. इसके बाद सीआईडी पूरी जानकारी संबंधित जिला के पुलिस अधीक्षक को शेयर करेगी. इसके बाद संबंधित जिला के अधिकारी मोबाइल लोकेशन मिलते ही कार्रवाई कर साइबर अपराधी को दबोचने का काम करेगी. इस प्रतिबिंब एप के माध्यम से किसी भी राज्य में बैठे साइबर अपराधी पर आसानी से नकेल कसा जा सकेगा.

ये भी पढ़ें: जेसोवा दिवाली मेले में जमकर खरीदारी, लजीज भोजन का ले रहे आनंद

Share.
Exit mobile version