रांची: झारखंड के विधायक रांची के लिए रवाना हो गए हैं. रायपुर के मेफेयर रिसॉर्ट से झारखंड के सभी विधायक रायपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए. यहां से सभी विधायक रांची जा रहे हैं.
झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र पांच सितंबर से शुरू होने वाला है. सभी विधायक इस सत्र में हिस्सा लेने के लिए रायपुर से रांची के लिए रवाना हुए हैं. पांच सितंबर से झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है.
राजनीतिक जानकारों की मानें तो इस सत्र में सीएम हेमंत सोरेन कोई मास्टर स्ट्रोक चल सकते हैं. राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा है कि 5 सितंबर को विशेष सत्र के दौरान हेमंत सोरेन विश्वास प्रस्ताव ला सकते हैं. इसी सत्र में हिस्सा लेने के लिए झारखंड के विधायक रायपुर से रांची गए हैं.