Ranchi : झारखंड को विधानसभा चुनाव में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पहली बार ‘बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट’ का राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हुआ है. यह सम्मान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 25 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के जोरावर ऑडिटोरियम (मानेकशॉ सेंटर) में आयोजित समारोह में झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) के रवि कुमार को दिया.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने वोटर्स और राजनीतिक दलों को कहा थैंक्स
इस मौके पर के रवि कुमार ने राज्य के मतदाताओं और सभी राजनीतिक दलों का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह सम्मान राज्य के सभी निर्वाचन कर्मियों, बीएलओ, पुलिस अधिकारियों, सुरक्षा बलों, और मीडिया के सहयोग का परिणाम है. उन्होंने बताया कि राज्य में लोकसभा और विधानसभा चुनाव 2024 के दौरान स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए कई अभिनव उपाय किए गए थे, जिनका श्रेय राज्य के सभी स्टेकहोल्डर्स को जाता है.
इन विशेष कार्यों के लिए मिला पुरस्कार
चुनाव प्रक्रिया में नवाचार के तहत मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में वोटर लिस्ट को एकीकृत और समावेशी बनाने की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए. विशेष रूप से बीएलओ ने मतदाताओं के घर-घर जाकर सूची का सत्यापन किया और पीवीटीजी (विक्षिप्त जनजाति) मतदाताओं को जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया. मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था में सुधार किया गया, जिससे दिव्यांग और वरिष्ठ मतदाताओं के लिए भी मतदान में कोई कठिनाई न हो.
On National Voter’s Day, January 25th, Hon’ble President Smt Draupadi Murmu presented the Best Performing State Award to the Chief Electoral Officer of Jharkhand, K. Ravi Kumar, for conducting free, fair,peaceful election with higher voter turnout in the state. This recognition… pic.twitter.com/6VbrOzPL5F
— Chief Electoral Officer, Jharkhand (@ceojharkhand) January 25, 2025
Also Read: इजरायल-हमास संघर्ष विराम का असर, हूतियों ने बिना शर्त छोड़े 153 युद्ध बंदी
Also Read: मतदान सिर्फ मतदान नहीं, राष्ट्र और राज्य निर्माण की अहम जिम्मेदारी : DC
Also Read: 26 जनवरी को महाकुंभ में दिखेगा अद्भुत नजारा, कई कलाकार दिखाएंगे कमाल