रांची : सियासी उठापटक के बीच आखिरकार चंपई सोरेन ने आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद विधायक दल का नेता चुना गया था. अब यहां बात की जाए नए सीएम की नेटवर्थ की तो 10वीं तक पढ़े सीएम चंपई सोरेन की नेटवर्थ करोड़ों में है.
http://MyNeta.com पर 2019 के चुनावी हलफनामे के मुताबिक, चंपई सोरेन की कुल संपत्ति करीब 2.28 करोड़ रुपये है, जबकि उनके ऊपर 76,50,059 रुपये कर्ज है. हलफनामे के मुताबिक, सीएम चंपई सोरेन के पास 70,000 रुपये कैश है, जबकि उनकी पत्नी और बच्चों समेत तमाम बैंक अकाउंट्स में जमा 60,19,072 रुपये शामिल हैं. चंपई सोरेन का किसी भी शेयर डिबेंचर या सेविंग स्कीम्स में निवेश नहीं किया है. उनके पास 40 ग्राम सोना (करीब 1.23 लाख) और पत्नी के पास 5 लाख के जेवर हैं. झारखंड के मुख्यमंत्री के पास फॉर्च्यूनर कार है, जबकि पत्नी के नाम पर दो गाड़ियां हैं. इसके अलावा उनके पास 2.5 लाख कीमत के तीन हथियार हैं. अचल संपत्ति में Champai Soren के पास 39,52,000 रुपये की एग्रीकल्चर लैंड और 9 लाख रुपये कीमत का एक घर है. जबकि उनकी पत्नी के नाम पर 4.42 लाख रुपये की नॉन एग्रीकल्चर लैंड है. हालांकि, संपत्ति के मामले में चंपई सोरेन झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफी पीछे हैं. हेमंत सोरेन के पास 8 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है.
इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव बने IAS विनय कुमार चौबे, अधिसूचना जारी
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.