दुमका : राज्य की उपराजधानी दुमका में मंगलवार को तड़के 3.35 बजे तेज आवाज के साथ भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्‍टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.7 मापी गई. इसकी पुष्टि मौसम विज्ञान केंद्र रांची के निदेशक डॉ अभिषेक आनंद ने की है हालांकि, इससे किसी तरह की कोई हताहत की सूचना नहीं है. भूकंप के झटकों का अहसास होने के साथ ही बड़ी संख्या में लोग दहशत में आ गए और घरों से बाहर निकल गए. भूकंप का केंद्र दुमका जिले से 24 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में जमीन से पांच किलोमीटर की गहराई पर था.

Share.
Exit mobile version