बोकारो : झारखंड के प्रथम ऊर्जा मंत्री 72 वर्षीय लालचंद महतो का निधन गुरुवार की देर रात हो गयी, पूर्व मंत्री की तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही थी. उनके छोटे भाई चेतलाल महतो ने बताया कि गुरुवार की रात 11 बजे वह रांची के लालपुर के अमरावती अपार्टमेंट स्थित अपने फ्लैट के बाथरूम में गिर गये. इसके बाद वह बेहोश हो गये. परिजन उनको लेकर तत्काल लालपुर के एक प्राइवेट अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इनके निधन से क्षेत्र की जनता काफी मर्माहत है. लालचंद महतो होने वाले लोकसभा चुनाव में तीसरे मोर्चे का गठन कर गिरिडीह से चुनाव लड़ने की तैयारी में लगे हुए थे.

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश में #BoycottIndia के ट्रेंड पर आया MEA का बयान, कहा- दोनों देश के संबंध बहुत मजबूत

 

Share.
Exit mobile version