रांची: झारखंड के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है. एनडीए देश में विकास और सुशासन का प्रतीक है. झारखंड में चुनाव का बिगुल बज चुका है. इंडी गठबंधन की सरकार ने झारखंड को तबाही और बर्बादी के कगार पर पहुंचा दिया है. ये झारखंड की अस्मिता बचाने का चुनाव है. बेटी, रोटी और माटी बचे. भ्रष्टाचार का खात्मा हो. सुशासन हो. झारखंड का ये चुनाव एनडीए लड़ेगा. एनडीए के सहयोगी आजसू, जेडीयू और एलजेपी मिलकर चुनाव लड़ेंगे. वहीं प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल ने कहा कि लोग कैसे ठगे गए. 5 लाख को नौकरी देने का वादा किया था. पिता की कमम खाकर कहा था. युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देंगे. महिलाओं को हर महीने 2 हजार देंगे. गरीबों को 72 हजार देंगे. पांच वर्षों में जो घटनाएं महिलाओं के साथ हुई दुष्कर्म हुए. बार बार आदिवासियों के हित बात करते है. लेकिन आदिवासियों की जमीन लूट रही है. इनकी कोई सुनने वाला नहीं है. सेना की जमीन को भी इन लोगों ने नहीं छोड़ा. 36 परसेंट से घटकर आदिवासी 26 परसेंट हो गई है झारखंड में आदिवासियों की. इसलिए हमे माटी,रोटी और बेटी को बचाना है. इन सारे मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे. सुदेश महतो ने हमलोग आपस में समन्वय के साथ काम करते है. गठबंधन की बात हम नहीं करते है. ये हमारे संबंध है जो आजसू और बीजेपी के बीच है. जेडीयू और लोजपा भी हमारे साथ है. 2019 में जिस सरकार ने मोर्चा संभाला. इस वर्तमान नेतृत्व में कोई ऐसा तबका नहीं है जो इस कुशासन से अछूता नहीं है. हर कोई इस तकलीफ से निजात चाहता है. एनडीए चाहती है कि कल्याणकारी सरकार का गठन हो. नए जनादेश के साथ हम आना चाहते है. वहीं असम के सीएम हिमंत विस्वा सरमा ने कहा कि 48 घंटे में हमने सीटों का बंटवारा कर दिया गया है. एनडीए महाराष्ट्र की सीटों की घोषणा के बाद एक दो दिनों में उम्मीदवारों की घोषणा कर देंगे. उन्होंने कहा कि बाबूलाल, सुदेश महतो, चंपाई सोरेन, अमर बाउरी हमारे नेता है.
अमर बाउरी असम अस्मिता आदिवासी इंडी गठबंधन उम्मीदवार एनडीए कल्याणकारी सरकार कुशासन गठबंधन चंपाई सोरेन चुनाव जमीन जेडीयू झारखंड झारखंड चुनाव तबाही नए जनादेश नेतृत्व प्रभारी बाबूलाल मरांडी बेटी बेरोजगारी भ्रष्टाचार महिलाएं माटी मोदी युवाओं रोटी लोजपा विकास शिवराज सिंह चौहान सीएम सीटों का बंटवारा सुदेश महतो सुशासन