रांची: झारखंड की प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. भारती कश्यप को समाजसेवा के क्षेत्र में उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) द्वारा ‘नेशनल प्रेसिडेंट्स बेस्ट सोशल एक्टिविटी एप्रीसिएशन अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है. इस पुरस्कार के साथ उनके पति डॉ. बीपी कश्यप को ‘एमजी गर्ग अवार्ड’ भी प्रदान किया गया. उन्हें यह सम्मान 27 दिसंबर को हैदराबाद में आयोजित नेटकॉन वार्षिक कॉन्फ्रेंस के दौरान मिला. डॉ. भारती कश्यप को यह सम्मान विशेष रूप से झारखंड के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन के लिए किए गए उनके योगदान के लिए दिया गया है. 2014 से वह झारखंड के विभिन्न इलाकों में मेगा महिला स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान चला रही हैं, जिसके तहत 4,44,301 महिलाओं की गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर की जांच की जा चुकी है.
इसके अलावा, डॉ. कश्यप ने 33 वर्षों से ‘दृष्टि सुरक्षा’ अभियान के तहत 20 लाख से अधिक स्कूली बच्चों की आंखों की जांच की और हजारों बच्चों को मुफ्त ऑपरेशन कर स्कूल लौटने में मदद की. इस दौरान उन्होंने आदिवासी क्षेत्रों, झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों, स्पास्टिक बच्चों और अन्य समाज के वंचित वर्गों के लिए भी नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किए. 2024 में डॉ. कश्यप ने कश्यप मेमोरियल आई बैंक के माध्यम से 116 नेत्र प्रत्यारोपण किए, और अब तक इस आई बैंक में कुल 1000 नेत्र प्रत्यारोपण हो चुके हैं. उनका यह कार्य झारखंड में नेत्र स्वास्थ्य और कैंसर उपचार में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर रहा है.