Ramgarh : भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने शनिवार को अपने झारखंड दौरे के दूसरे दिन रामगढ़ पहुंचकर झारखंड की लोकतांत्रिक व्यवस्था की सराहना की। उन्होंने कहा कि राज्य में लोकतंत्र बेहद मजबूत है और मतदाता बढ़-चढ़कर चुनावी प्रक्रिया में भाग लेते हैं।
ज्ञानेश कुमार ने कहा कि भारत में ईवीएम से होने वाला चुनाव पूरी तरह सुरक्षित है। इसे हैक नहीं किया जा सकता और इस पर किसी तरह का सवाल नहीं उठाया जा सकता। उन्होंने ‘जोहार’ शब्द से झारखंड के मतदाताओं का अभिवादन करते हुए कहा कि राज्य की डेमोक्रेसी बेहद सशक्त है और यहां के मतदाता जागरूक हैं।
इस दौरान उनके साथ झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के. रवि, सहायक निर्वाचन आयुक्त डॉ. नेहा, रामगढ़ के उपायुक्त चंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
वोटर लिस्ट और चुनाव प्रक्रिया पर कोई आपत्ति नहीं
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके सभी योग्य नागरिकों के नाम वोटर लिस्ट में शामिल करने के लिए अधिकारी सजग हैं। बूथ लेवल ऑफिसर और जिला प्रशासन समर्पित रूप से कार्य कर रहे हैं, जिसके चलते राज्य में वोटर लिस्ट या चुनाव प्रक्रिया को लेकर कोई आपत्ति नहीं है।
उन्होंने बताया कि वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने या हटाने की प्रक्रिया में सभी पक्षों की सहमति ली जाती है। राजनीतिक दलों को भी पोलिंग एजेंट रखने का पूरा अधिकार है।
मां छिन्नमस्तिका मंदिर में की पूजा
अपने रामगढ़ प्रवास के दौरान ज्ञानेश कुमार ने रजरप्पा स्थित प्रसिद्ध मां छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजा-अर्चना की और हवन कार्यक्रम में शामिल हुए। यह यात्रा धार्मिक और व्यक्तिगत थी, लेकिन उनकी सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से विशेष इंतजाम किए गए थे। उन्होंने मां से शांतिपूर्ण और सफल चुनाव की कामना की।
वॉलंटियर्स और बीएलओ के साथ संवाद
मुख्य चुनाव आयुक्त ने रजरप्पा सीसीएल गेस्ट हाउस में चुनाव कार्य में लगे वॉलंटियर्स और बूथ लेवल ऑफिसर्स (बीएलओ) से संवाद किया। उन्होंने सभी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि झारखंड में लोकसभा और विधानसभा चुनाव सफलतापूर्वक हुए हैं और मतदान प्रतिशत भी संतोषजनक रहा है।
Also Read : गर्मी में ताजगी का तोहफा है ये फल, जानिए इसके अनगिनत फायदे