रांचीः रविवार को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में आयोजित आठवीं सीनियर और पांचवीं फेडरेशन कप राष्ट्रीय टारगेट बॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया. यह प्रतियोगिता 20 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक चली. इस टूर्नामेंट में झारखंड महिला टीम ने पश्चिम बंगाल को 5-2 से पराजित कर गोल्ड मेडल हासिल किया और इस टूर्नामेंट को जीता.
हॉकी-क्रिकेट के साथ-साथ विभिन्न खेलों में भी झारखंड की टीम बेहतर कर रही है. बुलंदशहर उत्तर प्रदेश में आयोजित आठवीं सीनियर और पांचवी फेडरेशन कप राष्ट्रीय टारगेट बॉल प्रतियोगिता में झारखंड महिला टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया है. गोल्ड मेडल जीतकर झारखंड की महिला टीम ने इस टूर्नामेंट को भी जीता है.
वुशु प्रतियोगिता में झारखंड का परचम
दूसरी ओर पंजाब में जालंधर के फगवाड़ा स्थित एक निजी यूनिवर्सिटी के प्रांगण में चल रही 20वीं जूनियर नेशनल वुशु प्रतियोगिता में झारखंड के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन किया. अब तक खेले गए इस टूर्नामेंट में दो स्वर्ण और तीन कांस्य पदक जीतने में झारखंड की टीम सफल हुई है. झारखंड के विशाल गुंजू ने दो स्वर्ण पदक जीते हैं तो पिंटू कुमार ने तीन कांस्य पदक जीतकर झारखंड का नाम रोशन किया है. यह प्रतियोगिता अब अभी जारी है.
जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन
23 से 24 अक्टूबर तक रांची जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन (Ranchi District Athletics Association) की ओर से जिला स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप (Junior Athletics Championship) का आयोजन रांची के खेलगांव में किया गया है. यह प्रतियोगिता निशुल्क आयोजित हो रहा है. टूर्नामेंट के पहले दिन प्रदेश की कई टीमों ने हिस्सा लिया.