रांची: झारखंड वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्राफी का आयोजन 27 अक्टूबर से रांची में होगा. इसे लेकर टीमें रांची पहुंचने लगी हैं. इस कड़ी मे सोमवार को कोरिया की टीम भी रांची पहुंच गई. एयरपोर्ट पर पहुंचते ही सभी खिलाड़ियों का स्वागत झारखंड हॉकी की ओर से किया गया. वहीं पारंपरिक तरीके से ढोल नगाड़े बजाए गए. इससे पहले रविवार की सुबह जापान की टीम पहुंची थी. वहीं शाम में मेजबान भारतीय टीम रांची पहुंची थी.

ढोल-नगाड़ों के साथ पारंपरिक गमछा और गुलदस्ते से हुआ खिलाड़ियों का स्वागत

एयरपोर्ट पर ढोल-नगाड़ों के साथ पारंपरिक गमछा और बुके देकर सभी का स्वागत किया गया. वहीं मलेशिया की टीम 24 अक्टूबर, चाइना और थाइलैंड की टीम 25 अक्टूबर को रांची पहुंचेगी. बता दें की भारत और कोरिया की टीम रांची के होटल पार्क प्राइम, जापान व थाइलैंड की टीम चाणक्या बीएनआर, मलेशिया और चाइना की टीम रेडिसन ब्लू होटल में रुकेंगी.

ये भी पढ़ें: कराटे गोल्ड मेडलिस्ट छात्रा का कुएं में मिला शव, दो दिनों से थी लापता

Share.
Exit mobile version