रांची: मोरहाबादी स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में 27 अक्टूबर से 05 नवम्बर तक आयोजित होने वाले झारखंड वूमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों को लेकर उच्च स्तरीय आयोजन समिति की बैठक हुई. इस मौके पर झारखंड के विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में हॉकी स्टेडियम स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित बैठक में तैयारियों की अंतिम रूप से समीक्षा करते हुए सफल आयोजन को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बैठक के दौरान उन्होंने आयोजन से संबंधित विभिन्न बिंदुओं की विस्तार से समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

मोरहाबादी मैदान में बनाया जाएगा वेंडिंग ज़ोन

विकास आयुक्त श्री सिंह ने खिलाड़ियों के आगमन, उनके ठहरने की व्यवस्था, सुरक्षा, पार्किंग, ट्रैफिक, वेंडिंग ज़ोन आदि को लेकर पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करते हुए उन्होंने आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिए. विकास आयुक्त ने बताया कि प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. कोई कमी ना रहे इसे लेकर समीक्षा करते हुए बचे हुए कार्य को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि मोरहाबादी मैदान में वेंडिंग ज़ोन भी बनाया जा रहा है, जहां वेंडर्स को नगर निगम द्वारा ट्रेनिंग भी जा रही है. अरुण कुमार सिंह ने कहा कि स्टेडियम में प्रवेश नि:शुल्क है और उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी मैच देखने आएं और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएं.

बैठक में कई बड़े पदाधिकारी की रही उपस्थिति

बैठक में गृह, कला एवं आपदा प्रबंधन विभाग, अपर मुख्य सचिव, ऊर्जा विभाग, सचिव, भवन निर्माण विभाग, सचिव, पर्यटन, कला–संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड, पुलिस महानिदेशक (HoPF) झारखंड, उपायुक्त रांची, वरीय पुलिस अधीक्षक, राँची, नगर आयुक्त, राँची नगर निगम, राँची, निदेशक, खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय, उप विकास आयुक्त, रांची, प्रबंधक निदेशक, झारक्राफ्ट, निदेशक, सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशालय, झारखंड, महासचिव, हॉकी इंडिया, संयुक्त निदेशक, हॉकी इंडिया, निदेशक, बिरसा मुण्डा एयरपोर्ट (AAI), राँची, निदेशक, संस्कृति, सांस्कृतिक कार्य निदेशालय, झारखण्ड, पुलिस महानिरीक्षक, झारखंड अग्निशमन सेवा, राँची, पुलिस अधीक्षक (यातायात) रांची एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें : खेल और खिलाड़ियों का सुनहरा कल सुनिश्चित कर रही सरकार

Share.
Exit mobile version