रांची: झारखंड विमेन एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच शुक्रवार को मलेशिया और जापान के बीच खेला गया. जिसमे मलेशिया को जापान ने 3-0 से हरा दिया. खेल मंत्री हफीजुल हसन ने जापान की लगाई हाजुकी को झारखंड प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया. वहीं डीजीपी अजय कुमार सिंह ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया. इससे पहले मैच में शुरुआत से ही जापान ने दबदबा बनाए रखा. पहले हाफ में जापान ने मलेशिया के खिलाफ मिले पेनाल्टी कार्नर में गोल कर दिया. जिससे कि एक गोल से जापान ने बढ़त बना ली. पहले हाफ में जापान की टीम पूरी तरह से हावी रही. वहीं दूसरे हाफ में भी जापान मलेशिया पर हावी रहा. तीसरे क्वार्टर में भी जापान ने एक गोल कर दिया. इसके बाद मैच में बढ़त बनाए रखा. जापान ने लास्ट क्वार्टर में पेनाल्टी कॉर्नर से भी एक गोल कर लिया. इसके बाद मैच के आखिर तक जापान 3 गोल से आगे रहा. हालांकि अंतिम क्वार्टर में मलेशिया को लगातार 3 बार पेनाल्टी कार्नर मिला. लेकिन टीम इसका फायदा नहीं उठा सकी और उसे जापान के विरुद्ध हार का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें:उपायुक्त ने की डीएमएफटी की समीक्षा बैठक, सांसद एवं विधायक रहे शामिल

Share.
Exit mobile version