जमशेदपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को झारखंड के जमशेदपुर का दौरा करेंगे, जो कोल्हान की राजनीति में एक नई हलचल पैदा करने वाला है. पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने के बाद, यह उनकी झारखंड की पहली यात्रा होगी.
प्रधानमंत्री मोदी इस दौरे के दौरान दो वंदे भारत ट्रेनों—टाटा–पटना और टाटा–भुवनेश्वर को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसके बाद वे जमशेदपुर के गोपाल मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, जहां प्रदेश के बीजेपी पदाधिकारियों, जमशेदपुर के सांसद, और कोल्हान के तीनों जिलों के पार्टी पदाधिकारियों के साथ मुलाकात भी करेंगे.
इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, और हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए चंपाई सोरेन के साथ–साथ लोबिन हेंब्रम से भी मुलाकात करेंगे. प्रधानमंत्री की इस यात्रा को लेकर झारखंड में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं.