Joharlive Team

एक से 15 अक्टूबर तक चलेगा रक्तदान पखवारा

रांची। झारखंड को रक्त संग्रह के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने की तैयारियों में राज्य एड्स नियंत्रण समिति जुट गई है। समिति के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजीव रंजन ने कहा है कि इसके लिए मुख्य सचिव सुखदेव सिंह और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी के निर्देश पर व्यापक तैयारी की जा चुकी है। इसके लिए 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक पूरे राज्य में स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर सभी जिला और ब्लड बैंकों को सूचित किया जा चुका है। इस दौरान 50 हजार यूनिट रक्त संग्रह की योजना है। वहीं समिति ने कोरोना ल़ॉक डाउन की अवधि 22 मार्च से लेकर 23 सितंबर के बीच राज्य में 97,612 हजार यूनिट रक्त का संग्रह किया और 1,05,052 लाख रक्त का वितरण किया। राज्य में रक्त की कमी नहीं होने दी गई। अभी राज्य में एड्स नियंत्रण समिति के अधीन 31 और अन्य 28 रक्त संग्रह केंद्र कार्यरत हैं। राजीव रंजन सूचना भवन में मीडिया से मुखातिब थे।

राज्य एड्स नियंत्रण समिति ने बनाया रक्त संग्रह कैलेडर

राज्य एड्स नियंत्रण समिति के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजीव रंजन ने बताया कि झारखंड को रक्त संग्रह में अग्रणी राज्य बनाने के लिए समिति ने अगले 12 सप्ताह का एक रक्त संग्रह कैलेंडर जारी किया है। इसके माध्यम से राज्य के तमाम संगठनों को प्रोत्साहित कर इससे जोड़ा गया है। इसके अनुसार सरकारी संस्थाओं में कार्यरत कर्मियों, पुलिस व अर्द्धसैनिक बल, नगर निगम, नगर पर्षद व नगर पंचायतों, सदर अस्पतालों के कर्मी, अनुमंडल कार्यालय, प्रखंड-अंचल कार्यालय, बैंक, कॉलेज एवं विश्वविद्यालयों में साप्ताहिक रक्तदान शिविरों का आयोजन होगा। वहीं रांची और हजारीबाग में कार्यरत विशेष संस्थाओं में भी अलग से रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि रक्त केंद्र और रक्तदान शिविरों में बरती जा रही सावधानियों के कारण रक्तदान करने में कोरोना संक्रमित होने और इसके फैलने की संभावना शून्य है।

राज्य के आठ जिलों के सदर अस्पताल बने रक्त अधिकोष केंद्र

राज्य के आठ जिलों के सदर अस्पतालों में नया रक्त अधिकोष केंद्र कार्यरत किया गया है। इनमें गोड्डा, जामताड़ा, सरायकेला, रामगढ़, खूंटी, जमशेदपुर सदर, रांची सदर एवं बोकारो शामिल हैं। बताते चलें कि राज्य में रिम्स रांची, एमजीएमसीएच जमशेदपुर और पीएमसीएच धनबाद को रीजनल ब्लड ट्रांसफ्यूजन सेंटर का दर्जा प्राप्त है।

ई-रक्तकोष पोर्टल से लें रक्त उपलब्धता की जानकारी

राजीव रंजन ने बताया कि राज्य एड्स नियंत्रण समिति के ई-रक्तकोष पोर्टल से कोई भी रक्त उपलब्धता की जानकारी ले सकता है। उन्होंने कहा कि पोर्टल अपडेट होने में 24 घंटे का अंतराल होता है। बताया कि रक्त उपलब्धता की जानकारी पोर्टल से लेकर कोई भी जरूरतमंद लाभ उठा सकता है।

कोरोना की प्लाज्मा थेरेपी के प्रय़ास भी ला रहे रंग

प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने बताया कि राज्य एड्स नियंत्रण समिति कोरोना से ठीक हो चुके लोगों को प्रोत्साहित कर प्लाज्मा दान के लिए जागरूक कर रहा है। अभी तक 210 यूनिट प्लाज्मा का संग्रह किया गया है और 200 यूनिट का वितरण भी किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि कोई भी ऐसा व्यक्ति जो कोरोना से स्वास्थ्य लाभ के बाद 28 दिनों की अर्हता पूरी कर चुका हो, वह प्लाज्मा दान कर सकता है।

Share.
Exit mobile version