रांची: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा है कि बच्चों को शिक्षित करने में जिस तरह से समाज के लोगों का सहयोग मिल रहा है, यह सहयोग जारी रहा, तो आने वाले दिनों में अन्य राज्यों को शिक्षा के मामले में झारखंड टक्कर देगा. उन्होंने कहा कि जब हेमंत सोरेन के नेतृत्व में प्रदेश में सरकार का गठन हुआ और जगरनाथ महतो को शिक्षा मंत्री बनाया गया, तो कई लोगों ने सवाल खड़े किये थे.
झारखंड की शिक्षा को भी बदल देंगे: जगरनाथ महतो
श्री महतो ने कहा कि लोगों ने कहा कि 10वीं पास को शिक्षा मंत्री बना दिया है. वह क्या काम कर लेगा. तब मैंने कहा था कि जगरनाथ महतो किसी भी मंत्री से बेहतर होगा. मैंने स्कूल का रंग बदल दिया, कपड़े का रंग बदल दिया और पढ़ाई को भी बदल देंगे. उन्होंने कहा कि हमने जो कहा था, करके दिखा दिया. हमने कहा था कि मैट्रिक और इंटर की पढ़ाई में सरकारी स्कूलों के बच्चे प्राइवेट स्कूलों को टक्कर देंगे. हमने करके दिखाया.