रांची : झारखंड में एक बार फिर दिवाली से पहले मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद की मानें तो देश के पश्चिमोत्तर भाग में एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस दस्तक देगा. जिस कारण राज्य में मौसम में बदलाव होगा. रात में ठंड के साथ कनकनी भी बढ़ सकती है. उन्होंने बताया कि राज्य में एक नंवबर के बाद पश्चिमी विक्षोभ आने के बाद यह दूसरा विक्षोभ होग. लगातार दूसरे सिस्टम के आने से तापमान में फिर से उतार-चढ़ाव होगा.
वहीं रांची के तापमान की बात करें तो राजधानी का तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि जमशेदपुर में 20.6 डाल्टनगंज में 17.5 बोकारो में 18.1 चाईबासा में 18.2 देवघर में 18.4 गिरिडीह में 18.2 रामगढ़ में 16.6 सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया.
इसे भी पढ़ें: भारतमाला परियोजना : लिट्टीबेड़ा से सीठियो तक बनेगा 46 किमी लंबा ग्रीनफिल्ड कॉरिडोर