रांची : झारखंड में गर्मी का सितम जारी है. आज यानी गुरुवार और शुक्रवार को हीट वेव की चेतावनी जारी की गई है. मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी होगी. हालांकि कुछ जगहों पर दोपहर बाद हल्की बारिश हो सकती है. रांची का अधिकतम तापमान एक बार फिर 42 डिग्री पर पहुंचने की संभावना है.
मौसम विभाग ने कहा है कि 7 से 9 जून तक रांची और आसपास के इलाकों में भीषण गर्मी पड़ेगी. इस दौरान यहां का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक हो सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
राजधानी के कई इलाकों में हल्की बारिश
रांची मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, राजधानी में आज हल्की बारिश हो सकती है, जिससे मौसम काफी सुहाना हो जाएगा। इसके अलावा राज्य के अन्य जिलों में भी बारिश के आसार हैं. कई इलाकों में वज्रपात भी हो सकता है। इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी.
इसे भी पढ़ें: UP और बिहार STF का ज्वाइंट ऑपरेशन में मारा वॉन्टेड गैंगस्टर नीलेश राय, हत्या सहित कई मामलों में पुलिस को थी तलाश