रांची : झारखंड में आज से मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है. आज देर शाम या रात से राज्य में बारिश और वज्रपात के आसार हैं, जिसका असर सात मार्च को धीरे- धीरे कम होगा. मौसम विभाग ने दो दिन के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. 3 मार्च और 4 मार्च को सतर्क रहने की अपील की है. आज राज्य के कई हिस्सों में आसमान में बादल नजर आएंगे. मौसम विभाग के अनुसार, छह मार्च से मौसम साफ रहेगा. वहीं, तापमान में अगले दो-तीन दिनों में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. राजधानी रांची में अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.

इसे भी पढ़ें: SNMMCH के डायलिसिस विभाग में लगी आग, मरीजों की सुरक्षा से हो रहा खिलवाड़

Share.
Exit mobile version