रांची : पिछले 24 घंटे में राजधानी रांची में दोपहर में खिली धूप और शाम में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी की वजह से ठिठुरन से थोड़ी राहत देखी गई. मौसम केंद्र के अनुसार, आने वाले 24 घंटे में कुछ जिलों में बारिश के साथ वज्रपात की आशंका है.
रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का असर राज्य में देखा जा रहा है, जिस कारण आज कुछ जिलों में हल्की मध्यम दर्जे की बारिश देखी जाएगी. खासकर राज्य के पश्चिमी व पूर्वी जिलों में इसका असर देखा जा सकता है. वहीं, बारिश के साथ वज्रपात की भी आशंका है, जिसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
आज इन जिलों में होगी बारिश
वहीं, बारिश की बात की जाए तो राज्य के गढ़वा, पलामू, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, देवघर, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज व पाकुड़ में हल्की बारिश देखी जा सकती है. बारिश के साथ इन जिलों में वज्रपात की भी आशंका है. जिसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इसे भी पढ़ें: गोबिंदपुर में नहीं थम रही सड़क दुर्घटना, एक महीने में गई करीब 15 लोगों की जान