रांची : झारखंड के मौसम का मिजाज बदलने वाला है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण 30 व 31 मार्च को राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश के साथ वज्रपात की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग की मानें तो रांची, सिमडेगा, गढ़वा, पलामू, लातेहार, हजारीबाग, रामगढ़, पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम, खूंटी, चतरा, लोहरदगा में गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
एक अप्रैल से बढ़ेगा तापमान
वहीं मौसम विभाग ने बताया है कि एक अप्रैल से मौसम साफ रहेगा और अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी.रांची और आसपास के इलाके में आज बादल छाये रह सकते है.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
पश्चिमी विक्षोभ के कारण झारखंड में घने बादल छा सकते हैं. यह बादल जहां-जहां गुजरेंगे, वहां गर्जन के साथ कुछ-कुछ अंतराल में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने वज्रपात व बारिश का संभावना के मद्देनजर येलो अलर्ट जारी किया है.
इसे भी पढ़ें: गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत, यूपी के कई जिलों में हाई अलर्ट जारी