रांची : पश्चिमी विक्षोभ का असर अभी झारखंड में बना रहेगा. यह बदलाव राज्य में 27 फरवरी तक देखा जाएगा. गुरुवार से राज्य के मौसम में बदलाव हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र रांची की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बन रहे लो प्रेशर के कारण पश्चिम बंगाल की तरफ से आ रही नमी और उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रही पश्चिमी विक्षोभ के हवाओं के कारण राज्य के मौसम में यह बदलाव देखा जा रहा है. इसके प्रभाव के कारण राज्य में कहीं-कहीं पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग की तरफ के 23 फरवरी को लेकर जारी किए पूर्वानुमान मे कहा गया है कि आज राज्य के सभी जिलों में बारिश हो सकती है. 24 और 25 फरवरी को राज्य के दक्षिणी हिस्से में बारिश होने के आसार हैं. इस दौरान अधिकतम तापमान 28 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच होगा. न्यूनतम तापमान 14 से 16 डिग्री सेल्सियस की बीच रह सकता है. मौसम विभाग ने राजधानी रांची में 26 और 27 फरवरी को भी बारिश होने की संभावना जतायी है.
27 फरवरी को इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार 24 और 25 फरवरी को गुमला सिमडेगा, खूंटी, सरायकेला खरसावां, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. जबकि बाकी जिलों में इस दौरान मौसम सूखा रहने की उम्मीद है. जबकि 26 और 27 फरवरी को पश्चिमी सिंहभूम, खूंटी,रांची, सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा, लातेहार, चतरा,पलामू और गढ़वा में बारिश हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई गई है.हालांकि इस दौरान राज्य के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा.
इसे भी पढ़ें: दुकान को चोरों ने बनाया निशाना, लैपटॉप व इयरफोन सहित 10 हजार नकद ले उड़े चोर