रांची : राजधानी रांची सहित पूरे झारखंड के तापमान में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले चार दिनों में तापमान सात से आठ डिग्री के लगभग रहेगा. 26 जनवरी के बाद भी सर्दी के साथ कनकनी रहेगी. लेकिन, धूप खिलने से अधिकतम तापमान में वृद्धि होगी. वहीं 25 जनवरी से 29 जनवरी तक कुछ जिलों में बारिश के भी आसार है.
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद की मानें तो इस बार जनवरी में मौसम में उतार- चढ़ाव का कारण पश्चिमी विक्षोभ रहा है. इस कारण राज्य के दक्षिणी हिस्सों में बारिश हुई. मौजूदा समय में भी यूपी के पश्चिम और उत्तर हिस्से पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इसी कारण झारखंड में भी कोहरे और धुंध का असर दिख रहा है.
बुधवार को राज्य में बादल छाए रहने के कारण राजधानी समेत राज्य के दक्षिणी भागों में दिन के दौरान ठंड बढ़ी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, राज्य में गुरुवार से न्यूनतम तापमान अगले दो दिनों में चार डिग्री तक गिरेगा. इससे रात की कनकनी फिर बढ़ेगी. बात करें न्यूनतम तापमान की तो देवघर का तापमान बुधवार को सबसे कम रहा. न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. सबसे अधिक तापमान पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर में रिकॉर्ड किया गया. रांची का न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री दर्ज किया गया.
इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में चार भारतीयों की डूबने से मौत, छुट्टी मनाने फिलिप आइलैंड गये थे परिवार के लोग