रांची : अगले चार दिनों तक राजधानी समेत संथाल परगना में बारिश होगी, मौसम में बदलाव का असर 26 मई तक दिखेगा. इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलेगी. 23 और 24 मई को पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां समेत अन्य जिलों में आंधी-तूफान की संभावना है. बारिश से तापमान में भी गिरावट आएगी.
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि राजस्थान और बांग्लादेश के बीच से गुजर रही टर्फ लाइन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर झारखंड पर दिख रहा है. पश्चिम बंगाल में बने कम दबाव के क्षेत्र का असर राज्य के विभिन्न इलाकों पर भी दिख रहा है. टर्फ लाइन पश्चिम बंगाल से मध्य प्रदेश, दक्षिणी उत्तर प्रदेश, झारखंड होते हुए बांग्लादेश तक बनाई जा रही है।
पश्चिम बंगाल में बने कम दबाव के क्षेत्र का असर 24 मई की सुबह दिखेगा. इधर, पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक बारिश साहेबगंज के राजमहल में 113.2 मिमी रिकार्ड की गयी.23 मई को उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहेबगंज, मध्य क्षेत्र के रांची, बोकारो, गुमला, हज़ारीबाग़, खूंटी और राजमहल तथा दक्षिणी के पूर्वी-पश्चिमी सिंहभूम में हल्की से मध्यम बारिश होगी. क्षेत्र। बारिश की संभावना है.
इस दौरान 50 किमी की रफ्तार से हवा भी चलेगी. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. पेड़ों और बिजली के खंभों से दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई है.
इसे भी पढ़ें: दुमका में हैवानियत की हद पार, वाहन सहित व्यक्ति को जिंदा जलाया