रांची : राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में तापमान बढ़ रहा है. रांची समेत 20 जिलों का तापमान 40 के पार पहुंच गया है. यह तीसरी बार है, जब रांची का तापमान 40 के पार पहुंचा है.
इन जिलों में यलो अलर्ट
चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, देवघर, गोड्डा, दुमका, गुमला, खूंटी, सिमडेगा, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां में लू का असर रहेगा. इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में 13 जून तक यह स्थिति बनी रहेगी.
बता दें कि सिमडेगा 39.3 डिग्री, साहिबगंज 38.1 डिग्री, पाकुड़ 38.1 डिग्री और लोहरदगा 39.6 डिग्री को छोड़कर बाकी जिलों में तापमान 40 के पार है. यह पहली बार है, जब रांची समेत राज्य के 20 जिलों का तापमान 40 के पार पहुंचा है.
रांची में 12 जून तक लू का असर
रांची में 12 जून तक लू का असर रहेगा. 10 जून को दोपहर बाद रांची में आंशिक बादल छाए रहेंगे, जबकि 11 जून से 13 जून तक गरज के साथ काले बादल भी छा सकते हैं.
मानसून देरी से पहुंचेगा
आमतौर पर मानसून बंगाल की खाड़ी के रास्ते केरल के रास्ते देश के तटीय इलाकों में प्रवेश करता है. केरल में मानसून एक जून तक प्रवेश कर चुका है. इस बार झारखंड में मानसून पिछले साल की तुलना में तीन दिन पहले प्रवेश करेगा.