रांची : झारखंड का मौसम साफ हो गया है. पिछले पांच दिनों से बारिश के बाद आज धूप खिलने से लोगों को राहत मिली है. बंगाल की खाड़ी में बने टर्फ का असर झारखंड में खत्म हो गया है. मौसम विभाग की मानें तो 25 मार्च तक मौसम में कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं है. आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में दो-तीन डिग्री और बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है और लोगों को अब हल्की गर्मी का एहसास होने लगेगा.
कैसा रहेगा आज का मौसम
मौसम केंद्र के अनुसार आज राज्य में कहीं भी बारिश, वज्रपात या ओलावृष्टि को लेकर कोई आशंका नहीं है, यानी शपक्रवार को मौसम पूरी तरह ड्राई रहेगा. दोपहर में अच्छी खासी धूप देखी जाएगी.
इसे भी पढ़ें : सुपौल में कोसी नदी पर बन रहे पुल का स्लैब गिरा, एक मजदूर की मौत, कई दबे