रांची : राज्य में बदले हुए मौसम के कारण फिलहाल प्रदेश में कहीं भी लू की स्थिति नहीं है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद का कहना है कि मौसम में यह बदलाव पूर्वानुमेय था. एक चक्रवाती ट्रफ रेखा पूर्वी असम से झारखंड होते हुए उत्तरी ओडिशा की ओर तेजी से बढ़ रही है. इसके चलते कई जगहों पर तेज हवा के साथ बारिश हो रही है. कल की तरह आज यानी 10 मई को भी दक्षिणी और मध्य भाग में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान आने की आशंका है. इस दौरान कई इलाकों में बारिश के भी आसार हैं. इससे जीवन पर असर पड़ सकता है.
11 मई को भी गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना
11 मई को भी हवा के साथ आंधी और हल्की व मध्यम बारिश हो सकती है. 12 और 13 मई को कमी आएगी. कुछ इलाकों में आंधी के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है. लगातार बारिश के कारण अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की और कमी आ सकती है. 15 मई के बाद अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो सकती है.
इसे भी पढ़ें: जमीन घोटाला : हजारीबाग के मुंशी डीड राइटर इरशाद, रजिस्ट्रार ऑफ एश्योरेंस कोलकाता के 2 कर्मी गिरफ्तार